डबरी निर्माण से ग्रामीण आजीविका और जल संरक्षण को मिलेगा नया आधार


रायपुर । ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की आय बढ़ाने, स्थायी आजीविका के साधनों को सुदृढ़ करने तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जिलों में ‘वीबी-जी राम जी’ योजना से ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर डबरी का निर्माण प्राथमिकता से होगा। बालोद जिले में ‘वीबी-जी राम जी’ योजना के तहत वर्ष 2025-26 में 300 आजीविका डबरी के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह योजना विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय (अभिसरण) से संचालित की जा रही है, जिससे ग्रामीण परिवारों को बहुआयामी लाभ प्राप्त होंगे।


आजीविका डबरी निर्माण से वर्षा जल संचयन और भू-जल रिचार्ज में सहायक होगा, साथ ही खेतों के लिए आवश्यक सिंचाई सुविधा भी सृजित होगी, इससे खरीफ एवं रबी दोनों मौसम की फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त, डबरी के माध्यम से पशुपालन एवं मत्स्यपालन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय के अवसर प्राप्त होंगे। जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर पात्र हितग्राहियों का चयन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है। इस पहल से न केवल कृषि आधारित आजीविका को मजबूती मिलेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी स्थायित्व प्राप्त होगा।


आजीविका डबरी ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रभावी मॉडल है। डबरी निर्माण से बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवारों को रोजगार तथा जल संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post