आरबीसी 6-4 के तहत जिला प्रशासन ने मृतक किसान के परिवार को दी आर्थिक मदद



15 दिनों के भीतर प्रकरण का किया गया निराकरण


रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे  प्रोजेक्ट राहत  के तहत जिला प्रशासन ने ग्राम राटाकाट, तहसील आरंग, जिला रायपुर के स्वर्गीय शंकरलाल निषाद के परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।


प्रतिवेदन के अनुसार 7 अप्रैल 2025 को शंकरलाल निषाद की खेत में दवाई छिड़कते समय मधुमक्खियों के काटने से मृत्यु हो गई थी। इस घटना पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं आरंग तहसीलदार आरंग द्वारा शासन को प्रतिवेदन भेजा गया था। छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार मृतक की पत्नी श्रीमती दशमत निषाद को चार लाख रुपये  की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।


प्रोजेक्ट राहत के साथ इस प्रकरण का निराकरण 15 दिनों के अंदर किया गया और पीड़ित किसान के परिवार को आर्थिक सहायता की राशि स्वीकृत की गई | यह प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग के समक्ष 16 सितंबर 2025 को प्रस्तुत की गई थी जिसके बाद आज 30 सितंबर 2025 को अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन (आईएएस) द्वारा किसान की धर्मपत्नी श्रीमती दशमत निषाद को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया | यह राशि "प्राकृतिक आपदाओं से राहत मद" से प्रदान की जाएगी। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने इस सहायता राशि को मृतक के परिवार की आर्थिक मदद और संबल प्रदान करने के उद्देश्य से स्वीकृत किया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post